सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सुनो बालिके ...सुनो !

  
सुनो बालिके ....सुनो !
**********************
बधाई तुम्हें 
कि इस दुनिया में 
तुम आ ही गई 
पर इस खुशी को संभालने की ख़ातिर 
सीखने होंगे कई नए पाठ
अभी तो यह पहला व्यूह था 
बाक़ी हैं कठिनतर सफ़र
पार करना होगा 
समूचा चक्रव्यूह 

चलो अच्छा है 
अभी तुम्हारे खेलने - खाने के दिन हैं
तुम बहुत खुश लग रही हो 
अपने रंगबिरंगे किचेन सेट में 
दाल -भात ,रोटी और चाय के अलावा
पिज्जा -बर्गर भी पकाकर 
और अपने इस खेल में
मम्मी -पापा को झूठमूठ का परोसकर 
तुम इतरा रही हो 
पर रूको अभी
देखो 
इसके आगे कई मुक़ाम हैं
तुम भी खेलो कमरे से निकालकर बाहर अपने पाँव
रखो रनों का हिसाब 
चोट करो शटल पर संतुलन साध
घरेलू बिल्ली से ही प्यार मत बढ़ाओ 
सीखो शेरनी से दहाड़
पूरी दुनिया है सियासत 
बिछी शतरंज की बिसात  
चलता रहता शह और मात 
दिन हो या रात 

अरे बालिके 
मत रचाओ गुड्डे - गुड़ियों का ब्याह
राजकुमारी बनकर मत घूमो
परीलोक का छद्म संसार 
मत बुनो सुनहरे ख्वाब
अपनी मम्मियों और दादियों की तरह
कि सफेद घोड़े पर होकर सवार 
आएगा कोई बहुत सुंदर राजकुमार 
ले जाएगा तुम्हें सात समंदर पार 
देगा तुम्हें बस सुख हज़ार 

हाँ, बालिके 
यह समय सपनों की असंख्य क़ब्रों से निकलने का है
'प्रज्ञा' तुम्हारे हाथों में क़ैद जादू की छड़ी है 
उसे ही साधना और घुमाना सीखो 
तुम्हारी हुकूमत ज़मीन और आसमान तक होगी 
और कर सकोगी झूठ -फरेब और सच्चाई में अंतर

और हाँ,
एक बात और 
कि जबतक सीख न लेना पूरी तरह 
अपने पैरों पर ठीक से चलना 
अपने पैरों को बैसाखियों का गहना 
पहनने कत्तई मत देना
इंकार करने की हिम्मत रखना 
सुंदर दिखते गहनों के प्रलोभन आएंगे
मगर तभी पहनना जब वह बोझ न लगे 
उतना ही पहनना जितना सहयोगी बने 
तुम्हारे रूप को निखारने में
ज़िंदगी को सँवारने में
उन्हें बेड़ियाँ बनने मत देना

सुनो बालिके ,
अंतिम व्यूह पार करने तक
साथ रखने होंगे कई हथियार 
उम्मीद है अपने अपार हौसले से 
जीत लोगी यह समर 
सहस्रों अभिमन्यु पैदा होंगे 
जीवित लौटकर आएंगे घर -घर 
गाएंगे वे सब मिलकर 
"जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी "का
 बेहद ख़ूबसूरत मंत्र !
-सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना

राष्ट्रीय बालिका दिवस  (24 जनवरी )की बहुत -बहुत शुभकामनाएं! 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बड़े घर की लड़की

बड़े घर की लड़की  अब वह भी खेल सकती है भाई के सुंदर खिलौनों से  अब वह भी पढ़ सकती है भाई के संग महंगे स्कूल में  अब वह भी खुलकर हँस सकती है लड़कों की तरह  वह देखने जा सकती है दोस्तों के संग सिनेमा  वह जा सकती है अब काॅलेज के पिकनिक टुअर पर  वह रह सकती है दूर किसी महानगरीय हाॅस्टल में  वह धड़ल्ले इस्तेमाल कर सकती है फेसबुक, ह्वाट्सएप और ट्विटर  वह मस्ती में गा  और नाच सकती है फैमिली पार्टी में  वह पहन सकती है स्कर्ट ,जीन्स और टाॅप वह माँ - बाप से दोस्तों की तरह कर सकती है बातें  वह देख सकती है अनंत आसमान में उड़ने के ख़्वाब  इतनी सारी आज़ादियाँ तो हैं बड़े घर की लड़की  को  बस जीवनसाथी चुनने का अधिकार तो रहने दो  इज़्ज़त-प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी ऊँचे खानदान की  वैसे सब जानते हैं कि साँस लेने की तरह ही  लिखा है स्वेच्छा से विवाह का अधिकार भी  मानवाधिकार के सबसे बड़े दस्तावेज में ! ---------------------------------------------------

मातृभाषा दिवस आउर भोजपुरी

ढाका स्थित शहीद मीनार तस्वीरें गूगल से साभार  विश्व मातृभाषा दिवस की ढेरों बधाइयाँ ....... ------------------------ हमार मातृभाषा भोजपुरी रहल बा .....एहि से आज हम भोजपुरी में लिखे के कोशिश करतानी । मातृभाषा आ माई के महत्व हमार ज़िंदगी में सबसे जादे होखेला..... हम कहीं चल जाईं ......माई आ माई द्वारा सिखावल भाषा कभी न भूलाइल जाला...... हमार सोचे समझे के शक्ति हमार मातृभाषे में निहित हो जाला.....  हम बचपने से घर में भोजपुरी बोलेनी ....लेकिन लिखेके कभी मौका ना मिलल.....हम दोसर भाषा वाला लोगन से छमा मांगतानी ....लेकिन भोजपुरी भी देवनागरी लिपि में लिखल जाला ....एहि से आस बा कि जे हिंदीभाषी होई ओकरा समझे बूझे में दिक्कत ना होई. आज 21 फरवरी हs .....विश्व मातृभाषा दिवस..... हमनी के कृतज्ञ होके के चाहीं 1952 के पूर्वी पाकिस्तान आ ए घड़ी के बांग्लादेश के उ शहीद आ क्रांतिकारी नौजवानन के .....जिनकर भाषाइ अस्मिता के बदौलत आज इ दिवस संसार भर में मनावल जाता..... बांग्ला भाषा खाति शुरू भइल इ आंदोलन अब 1999 से विश्व भर में सांस्कृतिक विविधता आउर बहुभाषिता खाति मनावल जाला....अभिय...

कथनी -करनी

दिल्ली हिन्दी अकादमी की पत्रिका 'इंद्रप्रस्थ भारती' के मई अंक में प्रकाशित मेरी कविता  :"कथनी -करनी "