सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वो आँखें बोलती हैं

वो आँखें बोलती हैं .....

उन दिनों मैं चौथी कक्षा की छात्रा थी .....जब उस 31 साल की महान अदाकारा का निधन हुआ था .....उस वक़्त तक मैंने उनकी कुछ ही फ़िल्में देखी थी....' आखिर क्यों ' 'मंथन ' 'भींगी पलकें 'और 'मिर्च मसाला '......वो भी दूरदर्शन के सौजन्य से .....पर वे मुझ पर अमिट छाप छोड़ चुकी थीं.... इसलिए जब यह मनहूस ख़बर सुनी ....तो सहज विश्वास नहीं हुआ.....  बाद में धीरे - धीरे उनकी और भी फिल्में देखी .....और वे झकझोरती रहीं ....अपने दमदार अभिनय से.... 'मंथन 'फिल्म का दुग्ध क्रांति से संबंधित गाना "मेरो गाम काथा पारे ,जहाँ दूध की नदिया बाहे "टीवी पर अक्सर बजता रहा ....और वे हम सबकी नज़रों के सामने रहीं ....
साँवली त्वचा का ऐसा जादू..... बोलती आँखों का ऐसा सम्मोहन ...राष्ट्रीय पुरस्कारों का दोहरा सम्मान ....एक प्रखर नारीवादी और मराठी समाचार-वाचिका से समानांतर और व्यावसायिक सिनेमा के 80 अध्यायों पर अंकित सुनहरे नाम को श्रद्धांजलि .....हाँ ,स्मिता पाटिल !यूं तो लगभग सभी पुरानी अभिनेत्रियाँ मुझे प्रिय रही हैं.... पर आप इन सबसे अलग हैं ...'चरणदास चोर 'की एक छोटी सी भूमिका से आगाज़ कर  'भूमिका 'की दमदार भूमिका आपको राष्ट्रीय पुरस्कार का तमगा दे जाती है  ....ऐसी उल्लेखनीय  भूमिका 'चक्र ', 'निशांत ','बाज़ार ','मंडी ','आक्रोश ' और 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है  ' जैसी फिल्मों का शानदार सफर जारी रखती है  ..... आप टूटकर तन्हा होती हैं अपने जनम -जनम के साथी से  .....इसके बावजूद  आपकी इच्छानुसार मृत्यु के बाद आपका मेकअपमैन दुल्हन -सा श्रृंगार करता है...
परन्तु आज तक विश्वास करना मुश्किल होता है ....कि एक संपन्न महिला.... वो भी पर्दे पर और निजी जीवन में भी ....एक सशक्त चर्चित अभिनेत्री..... की मौत ...अपने परिवार को 'वारिस 'देने के बाद प्रसव से उत्पन्न बीमारी से हो सकती है..... हाँ  ,एक बोल्ड  स्त्री की  छोटी -सी कहानी में लिपटी हुई अनोखी ज़िंदगानी.... सुनो सुनो री .......

स्मिता पाटिल 
(17 अक्टूबर 1955- 13 दिसंबर 1986 )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बड़े घर की लड़की

बड़े घर की लड़की  अब वह भी खेल सकती है भाई के सुंदर खिलौनों से  अब वह भी पढ़ सकती है भाई के संग महंगे स्कूल में  अब वह भी खुलकर हँस सकती है लड़कों की तरह  वह देखने जा सकती है दोस्तों के संग सिनेमा  वह जा सकती है अब काॅलेज के पिकनिक टुअर पर  वह रह सकती है दूर किसी महानगरीय हाॅस्टल में  वह धड़ल्ले इस्तेमाल कर सकती है फेसबुक, ह्वाट्सएप और ट्विटर  वह मस्ती में गा  और नाच सकती है फैमिली पार्टी में  वह पहन सकती है स्कर्ट ,जीन्स और टाॅप वह माँ - बाप से दोस्तों की तरह कर सकती है बातें  वह देख सकती है अनंत आसमान में उड़ने के ख़्वाब  इतनी सारी आज़ादियाँ तो हैं बड़े घर की लड़की  को  बस जीवनसाथी चुनने का अधिकार तो रहने दो  इज़्ज़त-प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी ऊँचे खानदान की  वैसे सब जानते हैं कि साँस लेने की तरह ही  लिखा है स्वेच्छा से विवाह का अधिकार भी  मानवाधिकार के सबसे बड़े दस्तावेज में ! ---------------------------------------------------

मातृभाषा दिवस आउर भोजपुरी

ढाका स्थित शहीद मीनार तस्वीरें गूगल से साभार  विश्व मातृभाषा दिवस की ढेरों बधाइयाँ ....... ------------------------ हमार मातृभाषा भोजपुरी रहल बा .....एहि से आज हम भोजपुरी में लिखे के कोशिश करतानी । मातृभाषा आ माई के महत्व हमार ज़िंदगी में सबसे जादे होखेला..... हम कहीं चल जाईं ......माई आ माई द्वारा सिखावल भाषा कभी न भूलाइल जाला...... हमार सोचे समझे के शक्ति हमार मातृभाषे में निहित हो जाला.....  हम बचपने से घर में भोजपुरी बोलेनी ....लेकिन लिखेके कभी मौका ना मिलल.....हम दोसर भाषा वाला लोगन से छमा मांगतानी ....लेकिन भोजपुरी भी देवनागरी लिपि में लिखल जाला ....एहि से आस बा कि जे हिंदीभाषी होई ओकरा समझे बूझे में दिक्कत ना होई. आज 21 फरवरी हs .....विश्व मातृभाषा दिवस..... हमनी के कृतज्ञ होके के चाहीं 1952 के पूर्वी पाकिस्तान आ ए घड़ी के बांग्लादेश के उ शहीद आ क्रांतिकारी नौजवानन के .....जिनकर भाषाइ अस्मिता के बदौलत आज इ दिवस संसार भर में मनावल जाता..... बांग्ला भाषा खाति शुरू भइल इ आंदोलन अब 1999 से विश्व भर में सांस्कृतिक विविधता आउर बहुभाषिता खाति मनावल जाला....अभिय...

कथनी -करनी

दिल्ली हिन्दी अकादमी की पत्रिका 'इंद्रप्रस्थ भारती' के मई अंक में प्रकाशित मेरी कविता  :"कथनी -करनी "