सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चमकती रहे हिन्दी


हिन्दी दिवस की बहुत बधाई  सभी पाठक मित्रों को ....हिन्दीभाषी होने के कारण ही शायद मैं यहाँ हूँ और इतने व्यापक क्षेत्र तक अपनी बात पहुँचा पा रही हूँ। बहुत अच्छा लगता है अपनी बात कहने में अपनी मातृभाषा में .... यूँ तो मैं एक भोजपुरीभाषी क्षेत्र से संबंधित हूँ ....इसलिए हिन्दी पर इसका असर बिल्कुल स्वाभाविक है ...क्षेत्रीय बोलियाँ और भाषाएं हमारी हिन्दी के लिए ख़तरा नहीं जैसा कि आजकल कई विद्वान इस विवाद पर कमर कसे हुए हैं ....इससे हिन्दी और भी समृद्ध होती है और यह विविधता इसे बहुत सुंदर बनाती है ....शायद सचमुच की राष्ट्रभाषा की सारी ख़ूबसूरतियों को समेटे हुए ....
 कुछ लोग हिन्दी को लेकर अधिक ही चिंतित हो जाते हैं .... पर अतिशुद्धतावाद का यह आग्रह ही इसकी नैया को डूबो भी सकता है क्योंकि यह अभी भी मंझधार में खड़ी है ....और बहुत दूर किनारे हैं ...कुछ लचीला रूख तो हो  ....कि सब इसकी मिठास को पहचान सकें न कि इसे अड़ियल खड़ूस मास्टरनी के रूप में दूर से ही देखकर भाग खड़े हों .

कुछ लोग आज के दिन सवाल उठाते हैं कि अंग्रेज़ी माध्यम के स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक भी हिन्दी दिवस की बधाई देते हैं  ....तो सज्जनों!  इसके लिए हम सब नहीं बल्कि हमारे देश की सरकारों की नीतियाँ जिम्मेदार हैं ....यह सही है कि पिछले कुछ वर्षों में हिन्दी की रोटी खानेवालों की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई है परंतु यह काफ़ी नहीं है ....रोजगार की भाषा के पद पर अभी भी अंग्रेज़ी तानाशाह की तरह कायम है ....ऐसे में कोई अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मार कर बच्चों का भविष्य क्यों चौपट करे ....वैसे भी भूमंडलीकरण के बाद हम अंग्रेज़ी को सौतन नहीं बता सकते हैं .....विरूद्ध स्वभाव के बावजूद हिन्दी को बड़ी बहन की तरह आगे बढ़कर अंग्रेज़ी को गले लगाना होगा .... इसी में इसकी भलाई है और हम सबकी भी ...हाँ... यह क्षेत्रीय भाषाओं के प्रति पैदाइशी बहनापा  को कम न कर दे.. इसका भी ध्यान रखना होगा .

हिन्दी मायका है और हम कहीं चले जाएं ....मायके का रंग नहीं छूटता चाहे कितना भी पक्का रंग चढ़ाने की कोशिश हो  ....असली सुख माँ की गोद या स्मृतियों में कुछ पल आराम कर ही मिलता है न ....हमारी हिन्दी और उसकी क्षेत्रीय बहनें ऐसा ही सुख देती हैं .....बस ध्यान रहे कि नई पीढ़ी चेतन भगत ,...विक्रम सेठ ,शोभा डे  जैसे सेलेब्रिटी नामों  के साथ -साथ प्रेमचंद , जयशंकर प्रसाद,निराला ,महादेवी से लेकर मैत्रेयी पुष्पा ,गीताश्री, अनामिका को भी पहचान सके... समझ सके ..इसकी पूरी जिम्मेदारी हमारी है ...इसका दोष हम किसी दूसरे पर नहीं डाल सकते हैं ।
      बहुत बहुत शुभकामनाएं  ....हमें उम्मीद है कि हमारी ममतामयी हिन्दी की छाँव दिनोंदिन बढ़ती जाएगी और एक दिन कार्यवाहक विदेशी भाषा को गद्दी से  उतार कर पूर्ण जनतांत्रिक सत्ता का उपहार देगी ...
हिन्दी के जनतांत्रिक स्वरूप को नमस्कार एक बिटिया का  !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बड़े घर की लड़की

बड़े घर की लड़की  अब वह भी खेल सकती है भाई के सुंदर खिलौनों से  अब वह भी पढ़ सकती है भाई के संग महंगे स्कूल में  अब वह भी खुलकर हँस सकती है लड़कों की तरह  वह देखने जा सकती है दोस्तों के संग सिनेमा  वह जा सकती है अब काॅलेज के पिकनिक टुअर पर  वह रह सकती है दूर किसी महानगरीय हाॅस्टल में  वह धड़ल्ले इस्तेमाल कर सकती है फेसबुक, ह्वाट्सएप और ट्विटर  वह मस्ती में गा  और नाच सकती है फैमिली पार्टी में  वह पहन सकती है स्कर्ट ,जीन्स और टाॅप वह माँ - बाप से दोस्तों की तरह कर सकती है बातें  वह देख सकती है अनंत आसमान में उड़ने के ख़्वाब  इतनी सारी आज़ादियाँ तो हैं बड़े घर की लड़की  को  बस जीवनसाथी चुनने का अधिकार तो रहने दो  इज़्ज़त-प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी ऊँचे खानदान की  वैसे सब जानते हैं कि साँस लेने की तरह ही  लिखा है स्वेच्छा से विवाह का अधिकार भी  मानवाधिकार के सबसे बड़े दस्तावेज में ! ---------------------------------------------------

मातृभाषा दिवस आउर भोजपुरी

ढाका स्थित शहीद मीनार तस्वीरें गूगल से साभार  विश्व मातृभाषा दिवस की ढेरों बधाइयाँ ....... ------------------------ हमार मातृभाषा भोजपुरी रहल बा .....एहि से आज हम भोजपुरी में लिखे के कोशिश करतानी । मातृभाषा आ माई के महत्व हमार ज़िंदगी में सबसे जादे होखेला..... हम कहीं चल जाईं ......माई आ माई द्वारा सिखावल भाषा कभी न भूलाइल जाला...... हमार सोचे समझे के शक्ति हमार मातृभाषे में निहित हो जाला.....  हम बचपने से घर में भोजपुरी बोलेनी ....लेकिन लिखेके कभी मौका ना मिलल.....हम दोसर भाषा वाला लोगन से छमा मांगतानी ....लेकिन भोजपुरी भी देवनागरी लिपि में लिखल जाला ....एहि से आस बा कि जे हिंदीभाषी होई ओकरा समझे बूझे में दिक्कत ना होई. आज 21 फरवरी हs .....विश्व मातृभाषा दिवस..... हमनी के कृतज्ञ होके के चाहीं 1952 के पूर्वी पाकिस्तान आ ए घड़ी के बांग्लादेश के उ शहीद आ क्रांतिकारी नौजवानन के .....जिनकर भाषाइ अस्मिता के बदौलत आज इ दिवस संसार भर में मनावल जाता..... बांग्ला भाषा खाति शुरू भइल इ आंदोलन अब 1999 से विश्व भर में सांस्कृतिक विविधता आउर बहुभाषिता खाति मनावल जाला....अभिय...

कथनी -करनी

दिल्ली हिन्दी अकादमी की पत्रिका 'इंद्रप्रस्थ भारती' के मई अंक में प्रकाशित मेरी कविता  :"कथनी -करनी "