बायोडेटा
(वैवाहिक)
*******************
नाम
लड़की
उम्र
माफ़ करना
षोडशी नहीं रही
कद
पुरूष से छोटा
रंग
पानी -सा
योग्यता
तितिक्षा
शौक़
पुरुषोचित छोड़कर
ज़िन्दगी
रामभरोसे
लक्ष्य
वंशवर्द्धन
शर्म आती है मगर
यही रटाया है सबने
पता
पिंजड़े का कोई स्थायी पता नहीं होता
विशेष जानकारी लेनी हो तो
'त्रिशंकु' से पूछ लें.....
-सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना
14 जुलाई, 2016
(वैवाहिक)
*******************
नाम
लड़की
उम्र
माफ़ करना
षोडशी नहीं रही
कद
पुरूष से छोटा
रंग
पानी -सा
योग्यता
तितिक्षा
शौक़
पुरुषोचित छोड़कर
ज़िन्दगी
रामभरोसे
लक्ष्य
वंशवर्द्धन
शर्म आती है मगर
यही रटाया है सबने
पता
पिंजड़े का कोई स्थायी पता नहीं होता
विशेष जानकारी लेनी हो तो
'त्रिशंकु' से पूछ लें.....
-सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना
14 जुलाई, 2016
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें