सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एक और इंदिरा. ......

एक और इंदिरा........

-------------------------------------------------------------

19 नवंबर 2012.....बिहार के प्रसिद्ध छठ पर्व के सायंकालीन पहले अरग का दिन.....ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन से पूर्व इसकी तैयारी करने वाले स्टाफ.....जच्चा का उत्साह वर्धन कर रहे थे....अपने काम के साथ साथ. ...'अच्छा आप रेडियो में काम करते हो'......आर जे हो ?.....नहीं ,न्यूज रीडर हूँ. ...ओके, कभी हमें भी ले चलिए.....ये दूसरा बेबी है ? हाँ....पहले से गर्ल चाइल्ड है? हाँ.........आज आपके यहाँ का पर्व है न ? देखना आपको बेटा होगा......और उसने बिना कुछ कहे मुस्कुरा दिया हल्के से।

                हल्की सी चेतना के बीच.... ऑपरेशन सक्सेस होने की सूचना मिली.....पर एक अजीब सा सन्नाटा पसर गया.....बात क्या है......किसी ने मुझे औपचारिक सूचना नहीं दी....बेबी स्वस्थ तो है न....उसी हालत में मुझे तरह तरह की आशंका होने लगी...पर पूछा नहीं पा रही थी पीठ के बल लेटे हुए.....शरीर के साथ होठ भी असमर्थ हो गये थे शायद....कुछ देर बाद सन्नाटे का रहस्य आखिर खुल ही गया.....सामने मेरी आँखों के ....एक छुई मुई सी  नई रचना ....नर्स के हाथों में पड़ी थी...फिर आवाज़ आई ...बधाई. ..बेटी हुई है.....

           कुछ देर में यह ख़बर अपनों तक पहुँच गई.....बच्ची के नाना की प्रतिक्रिया थी.....एक और इंदिरा आ गईं हैं...वो भी हमारे घर....पति से बात करते हुए मैं भी एक सामान्य भारतीय महिला बन गई थी. ..कुछ पलों के लिए. .. मैंने भारी स्वर में कहा, बेटा नहीं हुआ.....पति महोदय ने  यही कहा, इंदिरा बेटा से कम है क्या......फिर कुछ देर बाद उस नन्ही इंदिरा को अमृत पान कराते हुए....जो प्रत्यक्ष रिश्ता इस बाहर की दुनिया में पहली बार बना....उसमें आज तक कभी महसूस नहीं हुआ...कि अगर बेटा होता तो माँ और संतान  के बीच का यह सर्वोपरि रिश्ता कुछ अलग होता. ....

       हाँ, यह मेरी दूसरी बिटिया बहुत सी खुशियाँ लेकर आई....हमारी जिंदगी में एक निर्णायक मोड़ आया, शायद इसलिए इसके पिता ने .....मेरी सहमति से इसका पुकारू नाम रखा-"खुशी"....वही खुशी आज चार बरस की हो रही है. ..जिसे दुनिया में आने से पहले अपनी  कुछ जटिलताओं के कारण. ...बचाना मेरे लिए चुनौती थी...उसकी सांसों को ज़िंदा रखने के लिए. ... मैंने कई पीड़ादायक  र्हॉर्मोन्स के इंजेक्शन लगवाए....हर हफ्ते दो हफ्ते पर.....हाँ, वही खुशी जिसके होने से पहले उसके लिंग की जाँच के लिए दिल्ली के मेरे अस्थायी पड़ोसियों ने डाॅक्टरों के नाम पते बताने की भी पेशकश की थी.....और हमारे न कहने पर हमें पागल समझ लिया था।

      आज अपने निर्णय पर गर्व होता है ... और आधुनिकता का बोध भी....दोनों बेटियों की मीठी बोलियों से घर परिवार गुलज़ार रहता है......खुशी के जन्मदिन पर उसके लिए हमारी अनगिनत शुभकामनाएं ! जब सारा देश अपनी दो वीरांगना बेटियों इंदिरा और लक्ष्मीबाई की जयन्ती मनाता है, हम भी उन्हें याद करते हुए अपनी इस बिटिया को शुभाशीष  देंगे कि वह उन जैसी ही सशक्त नारी के रूप में आगे बढती रहे.....एक इंसान बने......औरों के काम आए...देश की शान बने कभी 

--------------------------------------------------------------------------------

               

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बड़े घर की लड़की

बड़े घर की लड़की  अब वह भी खेल सकती है भाई के सुंदर खिलौनों से  अब वह भी पढ़ सकती है भाई के संग महंगे स्कूल में  अब वह भी खुलकर हँस सकती है लड़कों की तरह  वह देखने जा सकती है दोस्तों के संग सिनेमा  वह जा सकती है अब काॅलेज के पिकनिक टुअर पर  वह रह सकती है दूर किसी महानगरीय हाॅस्टल में  वह धड़ल्ले इस्तेमाल कर सकती है फेसबुक, ह्वाट्सएप और ट्विटर  वह मस्ती में गा  और नाच सकती है फैमिली पार्टी में  वह पहन सकती है स्कर्ट ,जीन्स और टाॅप वह माँ - बाप से दोस्तों की तरह कर सकती है बातें  वह देख सकती है अनंत आसमान में उड़ने के ख़्वाब  इतनी सारी आज़ादियाँ तो हैं बड़े घर की लड़की  को  बस जीवनसाथी चुनने का अधिकार तो रहने दो  इज़्ज़त-प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी ऊँचे खानदान की  वैसे सब जानते हैं कि साँस लेने की तरह ही  लिखा है स्वेच्छा से विवाह का अधिकार भी  मानवाधिकार के सबसे बड़े दस्तावेज में ! ---------------------------------------------------

मातृभाषा दिवस आउर भोजपुरी

ढाका स्थित शहीद मीनार तस्वीरें गूगल से साभार  विश्व मातृभाषा दिवस की ढेरों बधाइयाँ ....... ------------------------ हमार मातृभाषा भोजपुरी रहल बा .....एहि से आज हम भोजपुरी में लिखे के कोशिश करतानी । मातृभाषा आ माई के महत्व हमार ज़िंदगी में सबसे जादे होखेला..... हम कहीं चल जाईं ......माई आ माई द्वारा सिखावल भाषा कभी न भूलाइल जाला...... हमार सोचे समझे के शक्ति हमार मातृभाषे में निहित हो जाला.....  हम बचपने से घर में भोजपुरी बोलेनी ....लेकिन लिखेके कभी मौका ना मिलल.....हम दोसर भाषा वाला लोगन से छमा मांगतानी ....लेकिन भोजपुरी भी देवनागरी लिपि में लिखल जाला ....एहि से आस बा कि जे हिंदीभाषी होई ओकरा समझे बूझे में दिक्कत ना होई. आज 21 फरवरी हs .....विश्व मातृभाषा दिवस..... हमनी के कृतज्ञ होके के चाहीं 1952 के पूर्वी पाकिस्तान आ ए घड़ी के बांग्लादेश के उ शहीद आ क्रांतिकारी नौजवानन के .....जिनकर भाषाइ अस्मिता के बदौलत आज इ दिवस संसार भर में मनावल जाता..... बांग्ला भाषा खाति शुरू भइल इ आंदोलन अब 1999 से विश्व भर में सांस्कृतिक विविधता आउर बहुभाषिता खाति मनावल जाला....अभियो भारत के

कथनी -करनी

दिल्ली हिन्दी अकादमी की पत्रिका 'इंद्रप्रस्थ भारती' के मई अंक में प्रकाशित मेरी कविता  :"कथनी -करनी "