सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
तितलियाँ ..........रंग बिरंगी उन्मुक्त तितलियाँ .......बचपन से ही सबको लुभाती रही हैं  .... स्कूलों के बाग़ीचे में जब ...छोटे  बच्चे तितलियों के पीछे भागते हैं....तब उनकी मैडमें कहती हैं ....  तितली मत पकड़ो  वरना तुम्हारी शादी नहीं होगी ....हा  हा हा .... वैसे तितलियाँ पकड़ में जल्द आती कहाँ हैं ....तितलियाँ पकड़ना छूटा यानी बचपन छूटा ....और साथ ही वह उन्मुक्तता भी .....कंक्रीटों के जंगल में आदमी ही आदमी नज़र आते हैं ....तितलियों का दीदार कहाँ हो पाता है ....हाँ अगर मौसम सुहावना हो और थोड़ी-बहुत बागवानी का शौक़ हो ....तो अवश्य आती हैं मेहमान बनकर ये शहजादियाँ .....और फिर बचपन की भोली भाली गलियों में पहुँच जाता है दिल .....आज मोबाइल फोन की सुविधा है वो भी कैमरों के साथ ....बस कुछ अनोखा या प्रिय लगा ....कैद कर लो झट से ....मैं इन सर्दियों में एक दिन अख़बार पढ़ते हुए मीठी धूप का आनंद ले रही थी ....तभी मेरी नज़र पड़ी एक सफेद बूटेदार काली तितली पर ....वह बड़ी देर तक गमलों में लगे फूलों पर मंडराती हुई रसपान करती रही......  शायद इसकी वजह स्टीविया का मीठा रस रहा हो ...फिर क्या मैंने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया उन हसीन लम्हों को  .....

        तितलियाँ उन्मुक्त होती हैं ...शायद इसलिए तमाम बंदिशों के बीच रहनेवाली हम औरतों को भी ख़ूब लुभाती हैं .....तितलियों ...चिड़ियों में हम अपना वजूद तलाशते रहते हैं ....और यह तलाश कभी ख़त्म नहीं होती ....हमें जो अवसर या आज़ादी नहीं मिली ....उसे हम अपनी बेटियों - बहनों को प्रदान करें ...तो शायद तितलियाँ बस हमारे ख़्वाब की बात न रह जाए .....कई हुनर हम सब में है ....जब भी समय मिले ...उस समय का सदुपयोग करते हुए उसे निखारें ....बहुत सारी चीज़ें सिर्फ पैसे के लिए नहीं होती हैं ...अपने वजूद के अहसास के लिए  होती हैं ....आत्मसंतुष्टि के लिए होती हैं ....पंख किसके भी हों .....हमें अपनी उड़ान प्यारी होनी चाहिए ....उम्र की परवाह किए बिना ....बंदिशें टूट रही हैं ....फूल खिल रहे हैं चाहरदीवारियों के भीतर भी ....निस्संदेह तितलियाँ अपना ठिकाना ढूंढने निकल पड़ी हैं ...संकरी गलियों और प्रतिकूल मौसम की  परवाह किए बिना ....बस उन्हें हमारे हौसलों की ज़रूरत है ......

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बड़े घर की लड़की

बड़े घर की लड़की  अब वह भी खेल सकती है भाई के सुंदर खिलौनों से  अब वह भी पढ़ सकती है भाई के संग महंगे स्कूल में  अब वह भी खुलकर हँस सकती है लड़कों की तरह  वह देखने जा सकती है दोस्तों के संग सिनेमा  वह जा सकती है अब काॅलेज के पिकनिक टुअर पर  वह रह सकती है दूर किसी महानगरीय हाॅस्टल में  वह धड़ल्ले इस्तेमाल कर सकती है फेसबुक, ह्वाट्सएप और ट्विटर  वह मस्ती में गा  और नाच सकती है फैमिली पार्टी में  वह पहन सकती है स्कर्ट ,जीन्स और टाॅप वह माँ - बाप से दोस्तों की तरह कर सकती है बातें  वह देख सकती है अनंत आसमान में उड़ने के ख़्वाब  इतनी सारी आज़ादियाँ तो हैं बड़े घर की लड़की  को  बस जीवनसाथी चुनने का अधिकार तो रहने दो  इज़्ज़त-प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी ऊँचे खानदान की  वैसे सब जानते हैं कि साँस लेने की तरह ही  लिखा है स्वेच्छा से विवाह का अधिकार भी  मानवाधिकार के सबसे बड़े दस्तावेज में ! ---------------------------------------------------

मातृभाषा दिवस आउर भोजपुरी

ढाका स्थित शहीद मीनार तस्वीरें गूगल से साभार  विश्व मातृभाषा दिवस की ढेरों बधाइयाँ ....... ------------------------ हमार मातृभाषा भोजपुरी रहल बा .....एहि से आज हम भोजपुरी में लिखे के कोशिश करतानी । मातृभाषा आ माई के महत्व हमार ज़िंदगी में सबसे जादे होखेला..... हम कहीं चल जाईं ......माई आ माई द्वारा सिखावल भाषा कभी न भूलाइल जाला...... हमार सोचे समझे के शक्ति हमार मातृभाषे में निहित हो जाला.....  हम बचपने से घर में भोजपुरी बोलेनी ....लेकिन लिखेके कभी मौका ना मिलल.....हम दोसर भाषा वाला लोगन से छमा मांगतानी ....लेकिन भोजपुरी भी देवनागरी लिपि में लिखल जाला ....एहि से आस बा कि जे हिंदीभाषी होई ओकरा समझे बूझे में दिक्कत ना होई. आज 21 फरवरी हs .....विश्व मातृभाषा दिवस..... हमनी के कृतज्ञ होके के चाहीं 1952 के पूर्वी पाकिस्तान आ ए घड़ी के बांग्लादेश के उ शहीद आ क्रांतिकारी नौजवानन के .....जिनकर भाषाइ अस्मिता के बदौलत आज इ दिवस संसार भर में मनावल जाता..... बांग्ला भाषा खाति शुरू भइल इ आंदोलन अब 1999 से विश्व भर में सांस्कृतिक विविधता आउर बहुभाषिता खाति मनावल जाला....अभिय...

कथनी -करनी

दिल्ली हिन्दी अकादमी की पत्रिका 'इंद्रप्रस्थ भारती' के मई अंक में प्रकाशित मेरी कविता  :"कथनी -करनी "