सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वर्जित नहीं हैं हमारी आत्मा के मंदिर

वर्जित नहीं हैं हमारी आत्मा के मंदिर

------------------------------------------------------------

अपने मंदिरों व मस्जिदों को रहने दो
हम तो बाक़ी सारा जहान लेंगे
जो शुद्धता का भरते हैं दंभ
उन्हें ही दिखावटी प्रार्थना और अज़ान दे दो
हमीं ने जीवित रखा सृष्टि का चक्र
फिर भी लिखा अपने विधानों में
तुमने उटपटांग बहुतेरे दंड 

हमीं देवी थी, तुम्हारे शुद्ध हाथों से पूजी गईं थी
लहू के फूल से इतना घबड़ाते हो
'गौरी ' से अचानक अपराधिनी बना देते हो
तभी तो स्कूल के एकांत में जाकर
सहेलियों से पूछना पड़ता है छुपकर - फुसफुसा कर
"ज़रा देख पीछे, स्कर्ट तो ठीक-ठाक है"
उनकी स्वीकृति के इशारे पर
मानों एक क़िला फ़तह हो जाता है
पर घर में अपनों की निगाहों में
अछूत बना तन
बार-बार यक्षप्रश्नों से टकराता है
क्या धरती पर भी कभी कोई पहरा लगा जाता है
दस - ग्यारह का अबोध मन
समझ नहीं  पाता उन वर्जनाओं का मतलब
रसोई की चौखट पर लगी
'नो एंट्री' की अदृश्य चेतावनी
अलग बर्तनों ...अलग बिस्तरों की दर्दनाक पहेली
दैहिक पीड़ा से मिलकर
अक्सर बेढंगा जवाब पाती हैं 
गुमसुम सी आँखें अकेले में
कितनी पावन गंगा बहा जाती हैं

पर देखो न .....ओ शुद्धतावादियों
जब दो रोटी के जुगाड़ में
ज़िन्दगी शहर आकर चुल्हा-चौका बसाती है
तुम्हारे सारे नियम 
तिजोरियों में बंद हो जाते हैं अपनेआप
महीने के तीसों दिन-
हमीं रसोई में आग जलाती हैं
हमारी 'आग' तब भी बुझ नहीं पाती है
बर्तनों की चमक भी फीकी नहीं होती
मर्तबान में पड़े अचार का मुख डर से हमारे
सफेद नहीं पड़ जाता है
चटाइयाँ कोने में पड़ी
जाड़े की धूप या गर्मी की छांव का 
इंतज़ार करते-करते मायूस हो जाती हैं
क्या करें, रोज़ के अपने बिस्तर पर ही 
ठीक-ठाक नींद आ पाती है
सुबह उठकर नहा- धोकर 
ऑफिस या काॅलेज भी तो जाना होता है 
और हाँ ,फूलों को प्यार जताने पर 
पौधे नहीं होते नाराज़
ज़िंदा रहते हैं अगली सुबह फिर मिलने की ख़ातिर

माफ़ करना ऐ ठेकेदारों
हमने छोड़ दी हैं पुरानी लकीरें
हमने सीख लिया है  बनाना अपना घर
और अपनी तरह जीना
क्योंकि हम नहीं द्रौपदी - सी 
रानियाँ-महारानियाँ
हमें चलना है हर रोज़
क्योंकि चलता है सूरज रोज़
कभी मद्धिम
कभी तेज
और कभी बहुत तेज चमक के साथ

अब वर्जनाओं से परे
बहुत पवित्र हैं
हमारी
आत्मा के मंदिर
यानी देह
जो हमारी है. ......................
                   -सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बड़े घर की लड़की

बड़े घर की लड़की  अब वह भी खेल सकती है भाई के सुंदर खिलौनों से  अब वह भी पढ़ सकती है भाई के संग महंगे स्कूल में  अब वह भी खुलकर हँस सकती है लड़कों की तरह  वह देखने जा सकती है दोस्तों के संग सिनेमा  वह जा सकती है अब काॅलेज के पिकनिक टुअर पर  वह रह सकती है दूर किसी महानगरीय हाॅस्टल में  वह धड़ल्ले इस्तेमाल कर सकती है फेसबुक, ह्वाट्सएप और ट्विटर  वह मस्ती में गा  और नाच सकती है फैमिली पार्टी में  वह पहन सकती है स्कर्ट ,जीन्स और टाॅप वह माँ - बाप से दोस्तों की तरह कर सकती है बातें  वह देख सकती है अनंत आसमान में उड़ने के ख़्वाब  इतनी सारी आज़ादियाँ तो हैं बड़े घर की लड़की  को  बस जीवनसाथी चुनने का अधिकार तो रहने दो  इज़्ज़त-प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी ऊँचे खानदान की  वैसे सब जानते हैं कि साँस लेने की तरह ही  लिखा है स्वेच्छा से विवाह का अधिकार भी  मानवाधिकार के सबसे बड़े दस्तावेज में ! ---------------------------------------------------

मातृभाषा दिवस आउर भोजपुरी

ढाका स्थित शहीद मीनार तस्वीरें गूगल से साभार  विश्व मातृभाषा दिवस की ढेरों बधाइयाँ ....... ------------------------ हमार मातृभाषा भोजपुरी रहल बा .....एहि से आज हम भोजपुरी में लिखे के कोशिश करतानी । मातृभाषा आ माई के महत्व हमार ज़िंदगी में सबसे जादे होखेला..... हम कहीं चल जाईं ......माई आ माई द्वारा सिखावल भाषा कभी न भूलाइल जाला...... हमार सोचे समझे के शक्ति हमार मातृभाषे में निहित हो जाला.....  हम बचपने से घर में भोजपुरी बोलेनी ....लेकिन लिखेके कभी मौका ना मिलल.....हम दोसर भाषा वाला लोगन से छमा मांगतानी ....लेकिन भोजपुरी भी देवनागरी लिपि में लिखल जाला ....एहि से आस बा कि जे हिंदीभाषी होई ओकरा समझे बूझे में दिक्कत ना होई. आज 21 फरवरी हs .....विश्व मातृभाषा दिवस..... हमनी के कृतज्ञ होके के चाहीं 1952 के पूर्वी पाकिस्तान आ ए घड़ी के बांग्लादेश के उ शहीद आ क्रांतिकारी नौजवानन के .....जिनकर भाषाइ अस्मिता के बदौलत आज इ दिवस संसार भर में मनावल जाता..... बांग्ला भाषा खाति शुरू भइल इ आंदोलन अब 1999 से विश्व भर में सांस्कृतिक विविधता आउर बहुभाषिता खाति मनावल जाला....अभिय...

कथनी -करनी

दिल्ली हिन्दी अकादमी की पत्रिका 'इंद्रप्रस्थ भारती' के मई अंक में प्रकाशित मेरी कविता  :"कथनी -करनी "