सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ओह ......ये कामवालियाँ !


ओह...ये कामवालियाँ !


दाई...बाई ...या कहो
कामवालियाँ
वो देखो आ रहीं हैं
सुबह- सुबह
अपने हाथों को भांजकर 
जोर- जोर से बतियाते
अपनी अलग -सी पहचान लिए
अपनी कछुए वाली पीठ  पर
कई आकाश ढोते हुए ।
×     ×    ×     ×    ×    ×    ×

उन्हें देखते ही
मेमसाहबों के चेहरे खिल जाते हैं
इत्मीनान है
चलो आ तो गईं
निपट जाएंगे
झाड़ू-पोंछा, बर्तन
और अलग से भी कुछ काम
मक्खियों की भिनभिनाहट तो होगी
रोज़ की तरह
×   ×     ×     ×    ×      ×     ×

आते ही कामवालियाँ
फटाक से
घुस जाती हैं
' पवित्र ' रसोईघर में
बर्तनों पर छूट गए साबुन के दाग़ से
डाँट भी खाती हैं
कभी चुप रहती हैं
कभी उबल पड़ती  हैं
चूल्हे पर चढ़ी चाय के साथ
×   ×     ×     ×    ×      ×     ×

बरामदे से शुरू कर
घर  के आखिरी कमरे तक
पोंछा लगाती जाती हैं
पर उन घरों के बाथरूम
नहीं होते उनके लिए बने
अघोषित पाबंदी सी है
इसलिए दबाए रखती हैं अपना पेट
काम खत्म होने पर
तलाशती हैं सुनसान जगह
बाहर सड़क पर
या घर के पिछवाड़े
सोचती हैं पता नहीं
कितनी गंदगी चढ़ जाती है 
बदन पर उनके
अभी अभी तो महकाया  था
पूरे घर को हमने ही
'जैस्मीन वाले लाइज़ोल ' से ।
×     ×     ×    ×     ×     ×    ×


कामवालियों के 'आदमी '
प्रायः होते हैं दारूबाज
पी जाते हैं बोतलों में
घरवाली के पगार
अक्सर दिखातीं हैं वे
ऊपर से खूब सुखी दिखती
अपने पिया की प्यारी 
सजी-धजी मेमसाहबों से
शरीर उघाड़कर 
अपने ही 'परमेश्वर 'से खाए गए
चोटों और घावों के निशान

बेटी बीमार है
बेटा लाचार है
कहती हैं तो लगता है
यही हमेशा
कर रहीं हैं फिर से बहाना
पर नहीं दिखाई पड़ता
उनकी आँखों के नीचे
उनके हिस्से का काला पहाड़
जिसके नीचे रोज़ दबती जाती हैं वे
चट्टानों के छोटे -बड़े टुकड़ों के संग
टूटकर इधर- उधर बिखरती जाती हैं

×     ×     ×       ×       ×      ×      ×   

एक कामवाली  आती थी दिल्ली में
बेगूसराय की रहनेवाली
सुबह साढ़े सात बजे
दरवाज़ा खोलते ही
उसके साथ 
उसकी चौड़ी हँसी भी
दरवाज़े   के अंदर दाखिल हो जाती थी
उसके फटे होठों से चलकर
मेरे उनींदे चेहरे पर 
खरगोशी छलांग लगा कूद जाती थी
और फिर मेरे अभी - अभी खिले चेहरे से
शिशु चिड़िया की ताज़ी उड़ान भर
मेरे बच्चों के मुखमंडल पर
धड़ाम से बैठ 
चिपक जाती थी
दिनभर के लिए

हालांकि उसके फटे होठ
सालों भर फटे दिखते थे
फुर्सत में सुनाते थे अक्सर
मेरे गहरे कानों को 
शायद अपनी अंतहीन पीड़ा
कि बेटी भाग गई थी
घर से दो साल पहले
आज तक नहीं है
उसकी कुछ ख़बर।
×     ×      ×     ×     ×    ×     ×
                सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना
-------------------------------------


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बड़े घर की लड़की

बड़े घर की लड़की  अब वह भी खेल सकती है भाई के सुंदर खिलौनों से  अब वह भी पढ़ सकती है भाई के संग महंगे स्कूल में  अब वह भी खुलकर हँस सकती है लड़कों की तरह  वह देखने जा सकती है दोस्तों के संग सिनेमा  वह जा सकती है अब काॅलेज के पिकनिक टुअर पर  वह रह सकती है दूर किसी महानगरीय हाॅस्टल में  वह धड़ल्ले इस्तेमाल कर सकती है फेसबुक, ह्वाट्सएप और ट्विटर  वह मस्ती में गा  और नाच सकती है फैमिली पार्टी में  वह पहन सकती है स्कर्ट ,जीन्स और टाॅप वह माँ - बाप से दोस्तों की तरह कर सकती है बातें  वह देख सकती है अनंत आसमान में उड़ने के ख़्वाब  इतनी सारी आज़ादियाँ तो हैं बड़े घर की लड़की  को  बस जीवनसाथी चुनने का अधिकार तो रहने दो  इज़्ज़त-प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी ऊँचे खानदान की  वैसे सब जानते हैं कि साँस लेने की तरह ही  लिखा है स्वेच्छा से विवाह का अधिकार भी  मानवाधिकार के सबसे बड़े दस्तावेज में ! ---------------------------------------------------

मातृभाषा दिवस आउर भोजपुरी

ढाका स्थित शहीद मीनार तस्वीरें गूगल से साभार  विश्व मातृभाषा दिवस की ढेरों बधाइयाँ ....... ------------------------ हमार मातृभाषा भोजपुरी रहल बा .....एहि से आज हम भोजपुरी में लिखे के कोशिश करतानी । मातृभाषा आ माई के महत्व हमार ज़िंदगी में सबसे जादे होखेला..... हम कहीं चल जाईं ......माई आ माई द्वारा सिखावल भाषा कभी न भूलाइल जाला...... हमार सोचे समझे के शक्ति हमार मातृभाषे में निहित हो जाला.....  हम बचपने से घर में भोजपुरी बोलेनी ....लेकिन लिखेके कभी मौका ना मिलल.....हम दोसर भाषा वाला लोगन से छमा मांगतानी ....लेकिन भोजपुरी भी देवनागरी लिपि में लिखल जाला ....एहि से आस बा कि जे हिंदीभाषी होई ओकरा समझे बूझे में दिक्कत ना होई. आज 21 फरवरी हs .....विश्व मातृभाषा दिवस..... हमनी के कृतज्ञ होके के चाहीं 1952 के पूर्वी पाकिस्तान आ ए घड़ी के बांग्लादेश के उ शहीद आ क्रांतिकारी नौजवानन के .....जिनकर भाषाइ अस्मिता के बदौलत आज इ दिवस संसार भर में मनावल जाता..... बांग्ला भाषा खाति शुरू भइल इ आंदोलन अब 1999 से विश्व भर में सांस्कृतिक विविधता आउर बहुभाषिता खाति मनावल जाला....अभिय...

कथनी -करनी

दिल्ली हिन्दी अकादमी की पत्रिका 'इंद्रप्रस्थ भारती' के मई अंक में प्रकाशित मेरी कविता  :"कथनी -करनी "