यह ज़िद्दी समय है **************** मत काटो नन्हीं चिड़ियों के निकलते मुलायम पर पिंजरे में ही वे बड़ा तूफ़ान ला देंगी मत सुनाओ तितलियों को अनगिनत उपदेश विषपान कर भी वे इंद्रधनुषी आसमां रच देंगी मत बाँटो स्त्रियों को चरित्र प्रमाणपत्र इस रद्दी का वे मशाल बना लेंगी ! -सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना *तस्वीर गूगल से साभार