वे जो संवारती हैं कोई घर, उनका चुटकुला **************************** "लड़ाकू होती हैं बीवियाँ पाकिस्तान की तरह भारत जैसे सहनशील पति से जो हमेशा लड़ने को बेताब रहती हैं " कुछ ऐसे ही चुटकुलों और महान शायरियों से सोशल मीडिया की दुनिया अपडेट रहती है जिसमें पत्नी -निन्दा की नहीं होती है कोई सीमारेखा पुरूषों के ढेर सारे लाइक्स और वाहवाही के कमेंट्स से यह पटी रहती है एक दिन ऐसी ही फूहड़ पत्नी -निन्दा से पड़ा मेरा भी वास्ता जो ढेरों लाइक्स की गोद में बैठा झूम झूम इतरा रहा था मुझसे यूं चुपचाप रहा न गया आधुनिक सामंतों का दंभ सहा न गया कुछ क्षणों बाद मेरे तरकश से भी एक तीर निकला - "इस आभासी दुनिया में स्त्रियाँ भी मौज़ूद हैं उनके दिल से न करें खूनखराबा चलिए उनकी न सही अपनी माँ बहनों की तो सोचिए वे भी पत्नियाँ हैं किसी की इसलिए सबका सामान्यीकरण न कीजिए माफ़ कीजिए ज़माना मनुस्मृति से काफ़ी आगे...