कभी कभी ख़बर बनानेवाले ही खुद ख़बर बन जाते हैं।शनिवार को कुछ ऐसा ही वाकया हुआ एक न्यूज़ चैनल आईबीसी 24 की एंकर सुप्रीत कौर के साथ ।छत्तीसगढ के इस चैनल पर सुबह की बुलेटिन पढ़ रही सुप्रीत को सड़क दुर्घटना संबंधित ख़बर को पढ़ते समय यह अंदाजा लग चुका था कि तीन मृतकों में से एक उनके पति हर्षद भी हैं ।लेकिन एक एंकर की जिम्मेदारी से पूरी तरह अवगत थीं ।इसलिए इस ब्रेकिंग न्यूज़ के बाद भी अपनी बुलेटिन पूरी की और न्यूज रूम में जाकर ही कन्फर्म होने के बाद फफक पड़ी।दरअसल उनके सहयोगियों को यह बुरी ख़बर पता चल चुकी थी पर इसे उन्हें बताना बहुत मुश्किल रहा होगा ।एक वर्ष पूर्व ही विवाहित सुप्रीत पर क्या गुज़री होगी ,यह समझना मुश्किल नहीं है। अभी कुछ दिन पहले ही विविध भारती की मशहूर एंकर रेडियो सखी ममता सिंह ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा था कि जब हम ऑन एयर होते हैं , तो अपनी निजी जिम्मेदारियों ,तनावों -दबावों को पीछे छोड़ आते हैं।बात बिल्कुल सही है ।चाहे वह आरजे हो या न्यूज एंकर माइक्रोफोन पर आते ही वे एक सामान्य इंसान नहीं रह जाते हैं ।उनकी दुनिया बस अपनी ड्यूटी के इर्द-गिर्द रह जाती ह...